मेरे अन्य ब्लॉग

शुक्रवार, 3 अक्तूबर 2014

सफाई

फोटो खिंचवाकर प्रचार पाना किसे अच्छा नहीं लगता झुनिया रोज अपना घर साफ रखती है और अपना दुआरा भी। मगर उसका फोटो कभी नहीं छपा किसी दिन उसकी फोटो छपती अख़बार में तो पूरा देश साफ सुथरा हो जाता उसकी प्रेरणा से। मेरा अनुभव है गाँव गिरवान का गरीब आदमी सबसे ज्यादा सफाई रखता है अपने आस पास। जो जितना बड़ा सफेदपोश वह उतना ही ज्यादा गंदा। सबसे ज्यादा गंदगी फ़ैलाने वाले झाड़ू हाथ में थम लें तो क्या सफाई हो जाएगी?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

त्वरित टिप्पणी कर उत्साह वर्धन करें.