मेरे अन्य ब्लॉग

शनिवार, 22 अप्रैल 2017

भोलापन

भोलापन कमजोरी नहीं होती ये वो ताकत है जिसके कारण व्यक्ति छल छंदों के बीच भी खुद को सुरक्षित पाता है। भोला आदमी हार कर भी सुख पाता है और काइंया हरा कर भी सोचता है मजा नहीं आया थोडा और प्रताड़ित किया होता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

त्वरित टिप्पणी कर उत्साह वर्धन करें.