मेरे अन्य ब्लॉग

शनिवार, 11 जनवरी 2014

राष्ट्रपति

क्या आप जानते हैं कि भारत के प्रेसिडेंट को राष्ट्रपति क्यों कहा जाता है? बात यह है कि पति ऐसा प्राणी है जो खुद कोई निर्णय नहीं लेता सिर्फ पत्नी की हाँ में हाँ मिलाता है।वह कहे आम तो आम वह कहे इमली तो इमली। ठीक वैसे  ही राष्ट्रपति सरकार की हाँ में हाँ  मिलाता है।
बस अन्तर इतना है पति को जीवन में प्राय: एक बार ही पत्नी चुनने का मौका मिलता है जबकि राष्ट्रपति को कभी कभी दो तीन बार सरकार  बनाने का मौका मिलता है।