मेरे अन्य ब्लॉग

मंगलवार, 16 दिसंबर 2014

मासूमों की हत्या

आर्मी स्कूल के 132 मासूमों की हत्या की जिम्मेदारी जिस तरह से तहरीके तालिबान ने स्वीकारी है। उससे पाकिस्तान में इस्लामिक कट्टरपन्थ का घिनौना चेहरा उजागर हुआ है। खुदा या अल्लाह के किस स्वरूप के पूजक हैं ये लोग? क्या ये हत्यारे दुनिया में इस्लाम फैलायेंगे? अगर ऐसा तो मुझे अल्लाह के अस्तित्व पर सोंचना पड़ेगा। केवल पेशावर की बात नहीं है? बच्चे चाहे जहाँ के हों चाहे जिसके भी हों ईश्वर का स्वरूप होते हैं? मुझे नहीं लगता कि अल्लाह इस घटना से खुश हुआ होगा। निश्चित रूप से अगर खुदा है और वह न्याय कर्त्ता है तो इस घटना के गुनहगारों को माफ़ नहीं करेगा। ऐसा कोई भी धर्म नहीं कहता है कि बच्चों की हत्या कर किसी तरह का बदला लो। यह बुजदिलों का काम है।

गुरुवार, 27 नवंबर 2014

ज्योतिष

0, π, ., बौधायन प्रमेय, काल गणना का चंद्रमास आधारित कलेंडर यह किन्हीं गणितज्ञों ने नहीं बल्कि भारतीय ज्योतिषियों ने ही दिए हैं। उन्होंने ने ही बताया कि ब्रह्मांड का प्रत्येक पिंड व गति या तो वर्तुलाकार है या वर्तुल होने की ओर अग्रसर है। मैगलेन का जाप करना बन्द कर दो। यूरोपियन कहें कि कोलम्बस ने 1498 में भारत की खोज की तो यह उनके लिए ठीक है। पर हम तो इस भारत को तब से जानते हैं जब शेष विश्व ने नारा बांधना नहीं सीखा था।

शनिवार, 15 नवंबर 2014

लम्बू छोटू



आपको क्या लगता है ये फोटो में कोई आदमी अपने बच्चे के साथ खड़ा है। जी नहीं ये हमारे विद्यालय के सहायक अध्यापक अनंतराम मिश्र जी  संजय कुमार वर्मा जी हैं। एक कुतुबमीनार है तो दूसरा किसी आम आदमी का खपरैल। एक शुरू होता है तो खत्म नहीं होता और दूसरा शुरू होने से पहले खत्म हो जाता है।

लम्बू छोटू

शुक्रवार, 24 अक्तूबर 2014

ऑनलाइन छात्रवृत्ति(Online scholarship) फार्म भरवाने का दोषपूर्ण व जटिल तन्त्र

पिछले 2 वर्षों से उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। पहले इन्हें scholarship.up.nic.in पर छात्रों के द्वारा भरा जाता है और फिर विभिन्न डॉक्यूमेंट के साथ इन्हें संस्था में जमा करवाया जाता है। प्राय: 2 कापियों में इस आवेदन की हार्ड कॉपी व डॉक्यूमेंट एक अच्छा खासा पोथन्ना बन जाता है। मेरी समझ में नहीं आता कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद हार्ड कॉपी जमा करवाकर कागज की अनावश्यक बर्बादी व इस कागज को सम्भालने में कर्मचारियों पर बोझ डालने का क्या औचित्य। जब विद्यार्थी एक जानकारी साईट पर डालता है और संस्था उस जानकारी का सत्यापन करती है तो उस पर विश्वास करना चाहिए। झूठी जानकारी देने के लिए संस्था व विद्यार्थी के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा। केवल आवेदन ही नहीं भर कर अपलोड करना अपितु पासबुक व काउंसिलिंग लैटर की pdf फाइल बनाकर अपलोड करना भी बवाले जान बिना साइबर कैफे गये कुछ हो नहीं सकता। 50 से 100 रूपये तक वसूल कर लेता है साइबर कैफे। वो तो गनीमत रही बाद में फार्म भरने वाले स्टूडेंट को कुछ सहूलियत हो गयी कि सर्वर पर लोड ज्यादा होने की वजह से पासबुक व कोंसिलिंग लैटर अपलोड करना साईट पर ही बन्दकर दिया गया।


वैसे सरकार को लगा कि विद्यार्थी कैफे संचालकों के माध्यम से ठगे जा सकते हैं तो उसने व्यवस्था कराई कि सहज जन सेवा केन्द्रों से केवल 8 रूपये  में छात्रवृत्ति फार्म भरा जा सकता है। किन्तु मैंने खुद अपने कम्प्यूटर और प्रिंटर का प्रयोग किया तो मुझे लगा कि काम बहुत ज्यादा है और 8 रुपया बहुत कम।


और इस सारी कवायद का फायदा सिर्फ इतना कि सरकार अपना फीडिंग का खर्च बचा पायेगी और फार्म भरने में हुई त्रुटि को विद्यार्थी पर धकेल पाएगी। अरे शाखों पर बैठे हुए उल्लुओं कभी रंगीन चश्मा आँखों से उतार कर ac रूम  से बाहर निकल कर भी कोई योजना बनाते तो तुम्हें पता चलता तुमने अपने सिर से पाव भर बोझ उतारा और विद्यार्थी के कंधे पर सेरों भर धकेल दिया।


होना यह चाहिए या तो मैनुअल फार्म भरवाकर उनकी फीडिंग सरकार कम्प्यूटर पर स्वयं कराए या विद्यार्थी जो फार्म ऑनलाइन करे उसे विद्यालय/ कॉलेज से वेरीफाई करा लिया जाये। हार्ड कॉपी जमा करने का झंझट खत्म। क्योंकि वर्तमान व्यवस्था में कागज समय और श्रम तीनों बर्बाद हो रहे हैं।

मंगलवार, 7 अक्तूबर 2014

भ्रष्टाचार खत्म होगा?

पहले पढ़ रहा था समाचार पत्रों में कि जय ललिता की सजा के विरोध में किसी ने आत्म हत्या कर ली या किसी को हर्ट अटैक आ गया तो सोचता था कि भावुकता में कोई कुछ भी कर सकता है क्योकि आत्महत्या और हर्ट अटैक में कोई तर्क काम नहीं करता लेकिन आज पढ़ा कि तमिलनाडू के प्राइवेट स्कूलों ने स्कूल बंद रखे सजा के विरोध में तो आत्मा को बड़ा कष्ट पहुंचा साथ में चिंता भी हुई कि अगर पढ़े लिखे लोग भ्रष्टचारियों का समर्थन करते हुए विधिक संस्थाओं के फैसलों का सम्मान नहीं करेंगे तो क्या कभी इस देश से भ्रष्टाचार खत्म होगा?

शुक्रवार, 3 अक्तूबर 2014

सफाई

फोटो खिंचवाकर प्रचार पाना किसे अच्छा नहीं लगता झुनिया रोज अपना घर साफ रखती है और अपना दुआरा भी। मगर उसका फोटो कभी नहीं छपा किसी दिन उसकी फोटो छपती अख़बार में तो पूरा देश साफ सुथरा हो जाता उसकी प्रेरणा से। मेरा अनुभव है गाँव गिरवान का गरीब आदमी सबसे ज्यादा सफाई रखता है अपने आस पास। जो जितना बड़ा सफेदपोश वह उतना ही ज्यादा गंदा। सबसे ज्यादा गंदगी फ़ैलाने वाले झाड़ू हाथ में थम लें तो क्या सफाई हो जाएगी?

शनिवार, 21 जून 2014

हिंदी बनाम अंग्रेजी

shiv तिवारी जी मैं बी.ए. तक अंग्रेजी साहित्य का विद्यार्थी रहा हूँ और हिंदी साहित्य का अनौपचारिक अध्येता भी और मैं आज भी अपने को विद्यार्थी ही मानता हूँ मगर एक बात आपको बता दूं अंग्रेजी भाषा में न लिपि और न ही बोल चाल के स्तर पर वैज्ञानिक है। आपको यह पता होना चाहिए अंग्रेजी अपने आप में कोई स्वतंत्र भाषा नही है यह उर्दू की ही तरह लैटिन रोमन फ्रेंच जर्मन चेक आदि भाषाओँ का मिला जुला रूप है। तथा अंग्रेजी का व्याकरण किसी वैज्ञानिक आधार पर नहीं जैसा क़ि संस्कृत के सन्दर्भ में पाणिनि का है। अंग्रेजी भाषा का व्याकरण अंग्रेजी लेखकों राजनीतिज्ञों व विद्वानों के द्वारा लिखे गये व वोले गये वाक्यांशों के पर्यवेक्षण द्वारा रचा व समझा गया है। यहाँ तक कि अंग्रेजी शब्दों की वर्तनी spelling में जो वर्ण लोप हो जाता है उसके मूल में यह वैज्ञानिकता या अविज्ञानिकता का प्रश्न नहीं है अपितु व्यवहारिकता का प्रश्न है। छापेखाने के अविष्कार के साथ शब्दों की स्पेलिंग नहीं बदली किन्तु उच्चारण बदल गया। अस्तु कभी भी अंग्रेजी को वैज्ञानिक भाषा समझने की भूल मत करियेगा। और ऐसा मैं इसलिए नही कह रहा की हिंदी से मुझे प्रेम है और अंग्रेजी से नफरत बल्कि ऐसा इसलिए की यथार्थ यही है।

शनिवार, 31 मई 2014

विवाद

अगर आप का किसी से 2 - 4- 10 साल पहले किसी से कोई वाद विवाद हुआ हो और भगवान न करे उसकी बहन बेटी या बहू कहीं भाग भूग गयी हो तो आप निश्चिन्त होकर टहलना तो बंद ही कर दें क्योंकि बहुत कुछ सम्भव है जब वह बहू बेटी लौटकर आये तो स्वयं की इच्छा से या परिजनों के दवाव में पुलिस को यह बयान दे की भगाने और यौन उत्पीड़न करने वालों में आप ही या आप भी शामिल थे। और ऐसे में जिन्होंने संतरे का रस निचोड़ा वे तो छूट जाएँ और आप कानून की चक्की में पिसते नजर आयें। यह तो सभी जानते हैं की कानून के अनुसार न खाता न बही जो छिनरिया कहे वही सही। जी हाँ गाँव अयारी का बिलकुल ऐसा ही एक किस्सा मेरी जानकारी में अभी हाल ही में आया है और इसकी रिपोर्ट मझिला थाने में दर्ज हुई है।

शनिवार, 10 मई 2014

अच्छे दिन

अगर अच्छे दिन आ जायेंगे तो नेता लोग कहाँ जायेंगे।
सरकार पुलिसवालों को कहाँ अडजस्ट करेगी।
और अदालतों का क्या होगा।
प्राइमरी का मास्टर बेचारा अपनी खेती पाती कैसे देखेगा।
बिना स्कूल कालेज का मुंह देखे हुए भी मेरा लड़का 99% मार्क्स से पास कैसे होगा।
बाबा लोगों तथा झाड़ फूँक करने वालों की दुकान कैसे चलेगी।
और भी बहुत से काम है जो अटक जायेंगे।
अरे अच्छे दिनों अच्छाई इसी में है तुम आने की घोषणा करते रहना पर आना मत।
बड़ा उपकार होगा।

बुधवार, 19 मार्च 2014

मोदी बनाम अन्य

मोदी तुम बनारस क्या पहुंचे चुनाव लड़ने बनारस कुरुक्षेत्र हो गया। सब घेर कर लड़ना चाहते हैं तुमसे मगर तुम चिंता मत करो मैं तुम्हें अपना वोट दूंगा या नहीं दूंगा अलग बात है मगर इतना दावे से कहता हूँ तुम्हारे तो दोनों हाथों में लड्डू और मुंह में पेड़ा ठुंसा है अगर तुम हार गये तो अभिमन्यु और जीत गये तो अर्जुन कहे जाओगे। जिन्होंने महाभारत नहीं पढ़ी वे क्या जानें?

सोमवार, 24 फ़रवरी 2014

जनवरी-फरवरी

एक गीत सुनता था 'जनवरी फरवरी के दो महीने लगती है मुझको सर्दी' प्रायः सोचता था कि गाने या लिखने वाले का दिमाग फिर गया है क्योंकि जनवरी के बाद जाड़ा कभी दिखा ही नहीं। पर इस बार उत्तर भारत में फरवरी महीने में सरदी का जो आलम है उसे देखकर यही लगता है की ऐसे ही किसी सीजन में ठिठुर कर यह गीत लिखा गया होगा। आज 24 फरवरी है और ऐसा लगता है जैसे 24 फरवरी हो। मौसम पिछले कुछ सालों से जैसी अनियमितता दिखा रहा है मुझे कोई ताज्जुब नहीं होगा अगर किसी सुबह सोकर उठूँ और आंगन में बर्फ बिछी दिखाई दे या फिर सूरज आग गलता दिखाई दे। यह एक प्रकार की चेतावनी है की सावधान हो जा।

शनिवार, 11 जनवरी 2014

राष्ट्रपति

क्या आप जानते हैं कि भारत के प्रेसिडेंट को राष्ट्रपति क्यों कहा जाता है? बात यह है कि पति ऐसा प्राणी है जो खुद कोई निर्णय नहीं लेता सिर्फ पत्नी की हाँ में हाँ मिलाता है।वह कहे आम तो आम वह कहे इमली तो इमली। ठीक वैसे  ही राष्ट्रपति सरकार की हाँ में हाँ  मिलाता है।
बस अन्तर इतना है पति को जीवन में प्राय: एक बार ही पत्नी चुनने का मौका मिलता है जबकि राष्ट्रपति को कभी कभी दो तीन बार सरकार  बनाने का मौका मिलता है।