मोदी तुम बनारस क्या पहुंचे चुनाव लड़ने बनारस कुरुक्षेत्र हो गया। सब घेर कर लड़ना चाहते हैं तुमसे मगर तुम चिंता मत करो मैं तुम्हें अपना वोट दूंगा या नहीं दूंगा अलग बात है मगर इतना दावे से कहता हूँ तुम्हारे तो दोनों हाथों में लड्डू और मुंह में पेड़ा ठुंसा है अगर तुम हार गये तो अभिमन्यु और जीत गये तो अर्जुन कहे जाओगे। जिन्होंने महाभारत नहीं पढ़ी वे क्या जानें?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
त्वरित टिप्पणी कर उत्साह वर्धन करें.