पहले पढ़ रहा था समाचार पत्रों में कि जय ललिता की सजा के विरोध में किसी ने आत्म हत्या कर ली या किसी को हर्ट अटैक आ गया तो सोचता था कि भावुकता में कोई कुछ भी कर सकता है क्योकि आत्महत्या और हर्ट अटैक में कोई तर्क काम नहीं करता लेकिन आज पढ़ा कि तमिलनाडू के प्राइवेट स्कूलों ने स्कूल बंद रखे सजा के विरोध में तो आत्मा को बड़ा कष्ट पहुंचा साथ में चिंता भी हुई कि अगर पढ़े लिखे लोग भ्रष्टचारियों का समर्थन करते हुए विधिक संस्थाओं के फैसलों का सम्मान नहीं करेंगे तो क्या कभी इस देश से भ्रष्टाचार खत्म होगा?
मेरे अन्य ब्लॉग
मंगलवार, 7 अक्तूबर 2014
भ्रष्टाचार खत्म होगा?
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
त्वरित टिप्पणी कर उत्साह वर्धन करें.