मेरे अन्य ब्लॉग

मंगलवार, 23 मई 2017

कच्चे फल

साथ इतनी जल्दी तोड़े नहीं जाते|
भरोसे इस तरह छोड़े नहीं जाते|
आदमी को परखने में वक्त लेना,
कच्चे फल हमेशा फोड़े नहीं जाते|

शनिवार, 6 मई 2017

ब्रांडेड आइटम

आजकल प्रायः हम ब्राण्डेड आइटम पसन्द करने लगे हैं, किसी भी कम्पनी का प्रचार हमें आकर्षित लेता है हम उस कम्पनी के उत्पाद को स्टेट्स सिम्बल मानकर प्रयोग करने लगते हैं। लेकिन सावधान सभी कम्पनियां अपने लाभ से प्रेरित होकर कार्य करती हैं न कि आपके। मैने अपने निजी प्रयोगों में बहुधा महसूस किया है कि ब्रांडेड तेल, साबुन, क्रीम, टूथपेस्ट आदि। आपको प्रायः हानि पहुंचाते हैं और आप जान भी नहीं पाते। अतः मेरा सुझाव है कि ब्रांडेड आइटम का प्रयोग तभी करें जब विकल्प उपलब्ध न हो। करें तो लगातार एक ही कम्पनी का कोई उत्पाद सेवन न करें क्योंकि कभी कभी हो सकता है कि आप डॉक्टर को भी फायदा पहुंचायें और कम्पनी को भी।

शुक्रवार, 5 मई 2017

लिखो लिखो

लिखो लिखो इतिहास लिखो।
धरा लिखो आकाश लिखो।
जो लिखना हो सच लिखना,
गहन लिखो परिहास लिखो।

बुधवार, 3 मई 2017

चाँद

🌃
चाँद खिड़की से निकलकर व्हाट्स एप पर आ गया है।
उसके  प्रोफाइल  का  फ़ोटो दिल  पे  मेरे  छा  गया  है।
ठीक  से  रखता  नहीं  हूँ  मैसेजों  के   मैं  हिसाब,
फिर भी मेरी जिंदगी  का  चैन  सारा खा  गया  है।।