पिहानी में एक स्कूल है St. Xavier's. कमाल है लूट की कोई हद नहीं। इसी स्कूल की मुख्य ब्रांच हरदोई की तुलना में इसकी फीस बहुत ज्यादा है। फिर मजे की बात यह है कि जब आप एडमिशन के लिए जायेंगे तो फ़ीस कुछ और होगी। जब एडमिशन ले चुकेंगे तब फ़ीस कुछ और होगी। जी हाँ यही हुआ इस बार मैं यहाँ कक्षा 9 में एक बच्चे को प्रवेश दिलाया हूँ। एडमिशन के समय ट्यूशन फीस 1300 रुपये प्रति माह बताई गयी। यह फीस एडमिशन रसीद में भी अंकित है। किन्तु जब फ़ीस कार्ड बांटे गये तो इसमें फीस 1500 रूपये लिए जाने की बात कही गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
त्वरित टिप्पणी कर उत्साह वर्धन करें.